अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा दिनांक 2अक्टूबर 2024 को घाटकोपर सभा भवन में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2024 के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई और ठाणा जिले के स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से चित्रकला, निबंध, भाषण, कविता व गायन प्रतियोगिताएं रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा अणुव्रत गीत की प्रस्तुति दी गई। अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रोशनलालजी मेहता ने सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया कार्यक्रम में गुरुनानक स्कूल सायन कोलीवाडा,श्री गोरी दत्त मित्तल हायर सेकेण्डरी स्कूल सायन कोलीवाडा, गांधी विद्या मंदिर माहिम एमडीडब्ल्यूएस ज्ञानशाला, बांगुर विद्या मंदिर गोरेगांव, विवेक विद्यालय एवम जूनियर कॉलेज गोरेगांव, कुड़ीलाल गोविंदराम सेक्सरिया इंग्लिश स्कूल गोरेगांव, पटुक स्कूल सांताक्रुज, गोंधवाली एमपीएस स्कूल अंधेरी, सेंट मैरिज स्कूल कल्याण, आर्य गुरुकुल कल्याण, डोंबिवली ज्ञानशाला ने मुंबई और ठाणा जिला से भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका श्रीमती स्वीटी जी मेहता राजेश जी जैन, किरण जी परमार, आशा जी पिछोलिया ने निभाई। सभी छात्र-छात्राओं को मुम्बई अणुव्रत समिति की ओर से पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट की मुंबई सयोजिका तरूणा जी कोठारी द्वारा किया गया। अणुव्रत समिति मुंबई के मंत्री राजेश जी जैन द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों बच्चों तथा अध्यापकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया। एसीसी वेस्ट जॉन संयोजक किरण जी,महाराष्ट्र संयोजिका आशा जी, गोरेगांव क्षेत्रीय संयोजक डिम्पल हिरण, मुंबई संयोजिका तरुणा जी, सह-संयोजिका मीना जी एवं टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। जज श्रीमती स्वीटी जी मेहता एवं अणुव्रत समिति से उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जी, मंत्री राजेश जी, कोषाध्यक्ष ख़यालीलाल जी, क्षेत्रीय संयोजक राकेश जी, सहसंयोजक कमलेश जी, श्रवण जी, चंदन जी, रेखा जी, भावना जी, डोंबिवली क्षेत्रीय संयोजक अनिल जी कोलिवाड़ा क्षेत्रीय संयोजक कैलाश जी सह संयोजक पंकजजी हिरण आदि मान्यवरों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रम को सफलतम बनाया। कार्यक्रम में 180 बच्चों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
और भी
कैंसर जागरूकता अभियान : जलगाँव
January 2, 2025
रक्तदान शिविर का आयोजन : कांदिवली
January 2, 2025
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता
January 2, 2025