Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

abtmm logo
Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

abtmm logo
abtmm logo

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अभातेममं द्वारा निर्देशित वर्ष भर चलने वाले कैंसर जागरूकता अभियान का तीसरा चरण ओसवाल विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभाजी की सहवर्ती साध्वी मनीषाश्री जी एवं साध्वी मुकुलयशा जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। स्वागत भाषण एवं विषय प्रस्तुति महिला मंडल अध्यक्षा राजकुमारी भुतोड़िया ने किया। साध्वी मनीषाश्री जी ने जैन धर्म के सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि हमें शुद्ध आहार, शुद्ध रहन-सहन और शुद्ध संगत रखना चाहिए ताकि हमारे आसपास बीमारी आ ही ना पाए। मुख्य वक्ता डॉ. खुशबू सोनी ने कैंसर के लक्षण, कारण एवं बचाव के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए नशे से बचने की प्रेरणा दी। स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें कोई भी आदत ऐसी पालनी ही नहीं चाहिए जो हमें तकलीफ दे।
नशा आदमी को कभी आगे बढ़ने नहीं देता, धीरे-धीरे गर्त में गिरा देता है। कार्यक्रम में महिला मंडल की बहनों की सराहनीय उपस्थिति के साथ में 100 बच्चे और 15 शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी इस सेमिनार में भाग लिया। कुशल संचालन सुमन चौरड़िया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स