Jain Terapanth News Official Website

मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी कार्यशाला का आयोजन

tmm-parvat patiya
Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ महिला मंडल पर्वत पाटीया द्वारा मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी कार्यशाला का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा निर्देशित पर्वत पाटीया महिला मंडल के द्वारा आयोजित  साध्वी मिमांशाप्रभा आदि  ठाणा 4 के सानिध्य में 29/5/2024 सुबह  9:30 बजे से तेरापंथ भवन पर्वत पाटीया में “मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी” कार्यशाला का आयोजित हुई । सर्वप्रथम साध्वी श्री मिमांशाप्रभा के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम मंगल शुभारंभ हुआ मंगलाचरण  मंडल की बहनो द्वारा प्रेरणा गीत से किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा रंजना जी कोठारी ने सभी बहनो का स्वागत अभिनंदन किया।
अध्यक्ष रंजना कोठारी जी ने बताया की पाश्चात्य सभ्यता इतनीअसरकारक हो गई है ड्रेस से लेकर खानपान तक सब बिगड़ रहा है ।इसको पोजिविटी के साथ सामंजस्य के साथ बच्चों व पेरेंट्स को समझना होगा। साध्वी श्री मिमांशाप्रभाजी प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुऐ फरमाया कि व्यक्ति को जिम्मेदार, समझदार, कर्तव्य निष्ठा, विधावान, ज्ञानवान, बनकर हर क्षैत्र मे काम करना चाहिए ।साध्वी श्री ने फरमाया की एक दीपक से कई दीपक जला सकते है। उसी तरह परिवार मे क्षमता, समता, ममता  तीनो गुण होने चाहिये तभी लक्ष्य/मंजिल मिलती है । उदाहरण के द्वारा बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षण दिया और प्रेरणा प्रदान की । क्रार्यक्रम का  कुशल मंच संचालन हर्षिता बुच्चा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन मंत्री चेष्टा कदमालिया ने किया । मंडल की 36 बहनो की उपस्थिति रही । कार्यक्रम सफलतम रहा।
tmm-parvat patiya
tmm-parvatpatiya

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स