अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, राजनगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संरक्षण में ली स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, सनवाड़ में दिनांक 3.2.2025 को कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल में प्रवेश करते समय बहनों ने सभी अध्यापक व बच्चों को जय जिनेंद्र से अभिवादन किया। कार्यशाला का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। कार्यसमिति सदस्या श्रीमती चंचल जी कोठारी द्वारा 9 बार बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया। आसन और प्राणायाम करवाए। कार्यशाला में महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा जी कोठारी ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस कार्यशाला में बच्चों को किस तरह रहना चाहिए। किस तरह बोलना चाहिए। इस पर अपने विचार रखे। श्रीमती मोनिका जी मादरेचा ने बच्चों से सवाल-जवाब किए। श्रीमती पुष्पा जी चपलोत, श्रीमती विमला जी कोठारी ने बच्चों को गेम खिलाए।
इस कार्यशाला में अध्यक्षा श्रीमती सुधा जी कोठारी, मंत्री चेष्टा धोका, कार्यसमिति सदस्या श्रीमती चंचल जी कोठारी, मोनिका जी मादरेचा, विमला जी कोठारी, पुष्पा जी चपलोत की उपस्थिति रही। महिला मंडल मंत्री श्रीमती चेष्टा जी धोका ने विद्यालय की मैडम व सभी बच्चों एवं पधारीं हुई महिला मंडल की बहनों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती निर्मला प्रकाश जी कोठारी की तरफ से विद्यालय में 6 कुर्सी भेंट की गई। अंत में बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए।
