Jain Terapanth News Official Website

वूमेंस जनरल हेल्थ एंड सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन : छत्रपति संभाजी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, छत्रपति संभाजी नगर के तत्वावधान में ‘वूमेंस जनरल हेल्थ एंड सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेमिनार’ का आयोजन मैजिक बैग्स के प्रांगण में किया गया। इसमें प्रमुख वक्ता डॉ. श्रद्धाजी परितकर ने महिलाओं की विविध समस्याओं पर बहुत ही सुंदर ढंग से मार्गदर्शन किया। आपने महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के अनेक उपाय भी बताए। उन्होंने मीनोपॉज, विटामिन की कमी, कमर दर्द, सर्वाइकल कैंसर आदि अनेक विषयों पर बहुत ही सुंदर तरीके से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि का स्वागत तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डॉ. आनंद जी नाहर और मैजिक बैग्स के संचालक प्रिंस चोरड़िया ने किया। डॉ. आनंदजी नाहर ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा ‘स्वस्थ नारी स्वस्थ समाज’ एक परिवार तभी स्वस्थ रह सकता है जब परिवार की नारी स्वस्थ है। डॉक्टर श्रद्धा जी परितकर ने उपस्थित महिलाओं के समस्याओं का बहुत ही सुंदर ढंग से समाधान किया। फेमिना विंग संयोजिका डॉ. रुपालीजी नाहर ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किया। उपस्थित अतिथि, मैजिक बैग्स के संचालक प्रिंस चोरड़िया और सभी महिलाओं का आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स