Jain Terapanth News Official Website

मर्यादा महोत्सव का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ धर्मसंघ के विशिष्ट और महत्वपूर्ण 161वें मर्यादा महोत्सव का भव्य आयोजन अणुव्रत भवन में साध्वीश्री डॉ. कुन्दन रेखा जी ठाणा-3 के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, दिल्ली के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जानू तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सलाहकार के राष्ट्र गौरव डॉ. इन्दु जैन थी। साध्वीश्री ने तेरापंथ धर्मसंघ की प्रगति का मूल आधार इसके सदस्यों की मर्यादा निष्ठा को बताया। साध्वीश्री सौभाग्ययशाजी व साध्वीश्री कल्याणयशाजी के प्रेरणादायी प्रवचन हुए। मुख्य वक्ता तेरापंथ कल्याण परिषद के संयोजक श्री कैलाश चन्द्र जैन व अध्यक्ष समाजभूषण श्री मांगीलालजी सेठिया थे। स्वागत भाषण देते हुए दिल्ली सभा के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ने मर्यादा की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंगलाचरण मंजू जैन हीरालाल जैन, सुरेश जैन, हर्षा मरोठी व रमेश कांडपाल ने किया। सभी महिला मंडलों तथा दिल्ली सभा के सदस्यों द्वारा अलग-अलग गीत की मधुर प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। महिला मंडलों, सभी क्षेत्रीय सभाओं, तेरापंथ युवक परिषदों, टीपीएफ, अणुव्रत समिति आदि संघीय संस्थाओं के अध्यक्ष आदि की गरिमामयी सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी बन गया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। कार्यक्रम अत्यंत गरिमामयी व संघप्रभावक रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स