Jain Terapanth News Official Website

161वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन : सूरतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ धर्मसंघ के 161वें मर्यादा महोत्सव के तृतीय व अंतिम दिन का कार्यक्रम अग्रसेन भवन, सूरतगढ में साध्वीश्री प्रज्ञावती जी, साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा-9 के सान्निध्य मे मनाया गया। तेरापंथ धर्मसंघ की पहचान मर्यादित धर्मसंघ के रूप में है, जहाँ एक गुरु और एक विधान की परम्परा को निभाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीवृंद द्वारा मर्यादा गीत के संगान से हुई। तत्पश्चात तेरापंथी सभा के अध्यक्ष धनराज नवलखा ने आये हुए सभी श्रावक समाज का स्वागत किया। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा गीतिका के माध्यम से मर्यादा के बारे में बताया गया। अपनी भावनाएं व्यक्त करने वालों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आंचलिक अध्यक्ष जैन प्रकाश जैन, मंत्री ऋषभ चोरडिया, तेरापंथ महिला मण्डल, सूरतगढ़ अध्यक्षा श्रीमती मंजू रांका, पीलीबंगा से पधारे ओम प्रकाश पुगलिया, श्रीमती पुष्पा नाहटा आदि रहे। तेरापंथ महिला मण्डल, पीलीबंगा व श्रीगंगानगर ने भी गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएं रखी। साध्वीवृंद द्वारा गीतिका गाई गई।
तेरापंथी सभा के मंत्री जय प्रकाश जैन ने बताया की कार्यक्रम में सभा द्वारा साधु-साध्वीयों की निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा सेवा करने वाले डॉक्टर्स का व समाज में विभिन्न सेवाएं देने वाले श्रावकों इंद्रचंद सिरोहिया, प्रेम श्रीमाल, महेंद्र बैद, उषभ रांका, रमेश कुमार दुगड, ओकेश कुमार दुगड, डूंगरमल दुगड, मनोज सैनी आदि का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का संचालन अनिल कुमार रांका ने किया।
कार्यक्रम में महिला मण्डल, कन्या मण्डल व ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा कव्वाली व मर्यादा म्यूजियम नाटक के द्वारा मर्यादा के बारे मे बताया। साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी ने मर्यादा के महत्व पर प्रकाश डाला।
साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ने अपने उद्बोधन में मर्यादा पत्र के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि तेरापंथ धर्म के प्रथम आचार्य श्री भिक्षु स्वामी ने संघ का मर्यादा पत्र लिखा जो आज भी सर्वाेपरिय है। आचार्य श्री जीतमल जी द्वारा मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन साध्वीश्री मयंक यशा जी ने किया। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन, पीलीबंगा, भादरा, अबोहर, रायसिंहनगर, ढाबा, हिंजरासर आदि से काफी संख्या में श्रावक-श्राविका आए। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मण्डल, युवक परिषद, कन्या मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व सकल जैन समाज की सभी संस्थाओं का सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स