तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम के अंतर्गत विश्व कैंसर दिवस एवं तेरापंथ धर्मसंघ के 161वें मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष में निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का समायोजन मारियापनपल्या स्थित गायत्री पार्क में आयोजित किया गया।
शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से करते हुए सभी सदस्यों का रैंडम ब्लड शुगर लेवल ग्लूकोमीटर के माध्यम से एवं रक्तचाप परीक्षण किया गया। इस शिविर से कुल 73 लोग लाभान्वित हुए। तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया ने स्थानीय लोगों से वार्तालाप करते हुए सभी को एटीडीसी श्रीरामपुरम द्वारा प्रदत्त विभिन्न चिकित्सा सम्बंधित सेवाएं, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी से अवगत करवाया गया।
शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ दीपाश्री एवं श्यामला मैडम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। तेयुप से अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, राजेश देरासरिया, जयंतीलाल गाँधी एवं विनोदजी कोठारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
