Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान : मैसूर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 4.02.2025 तेरापंथ सभा भवन में साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में भारतीय जैन संगठना, मैसूर चौप्टर एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग शिविर एवं कैंसर अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन रखा गया। डॉ. मुकेश दलाल ने विभिन्न प्रकार के कैंसर एवं उनसे बचाव के बारे जानकारी दी। साथ ही सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान दिया।
महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई भटेवरा स्वागत भाषण के शिविर की जानकारी दी। भारतीय जैन संघटना, मैसूर एवं तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा डॉ. मुकेश दलाल एवं टीम का सम्मान किया गया। इस शिविर में सम्पूर्ण जैन समाज से करीब 65 महिलाओं ने स्कैनिंग करवाया। इस अवसर पर बीजेएस कोषाध्यक्ष मनोहर सांखला, संयुक्त सचिव नेमीचंद, प्रकाश गांधी, नवरत्न पितलिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा लक्ष्मी भटेवरा कार्यक्रम संयोजिका नीतू बड़ोला, इंदू पितलिया सहित बीजेस महिला मंडल सदस्य उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स