तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली ने नए साल के पहले महीने में पिकनिक का आयोजन किया। इस दौरान मेंबर्स गेट टूगेदर का शानदार नजारा देखने को मिला। जहां टीपीएफ, दिल्ली के मेंबर्स ने मस्ती भरे माहौल में एक-दूसरे को जाना और समझा। पिकनिक की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ हुई। इसके बाद टीपीएफ दिल्ली की अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी का स्वागत किया। साथ ही पिकनिक के लिए सभी को मोटिवेट किया और मस्ती भरे दिन का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया। टीपीएफ, दिल्ली की ओर से रॉकस्पोर्ट, सोनिपत में इस पिकनिक और मेगा मेंबर्स गेट टूगेदर का आयोजन किया गया था। जिसमें टीपीएफ, दिल्ली के मेंबर्स की तो भागीदारी देखने को मिली, साथ ही नॉर्थ जोन की अन्य कई ब्रांचेज के टीपीएफ सदस्यों ने भी इस पिकनिक में हिस्सा लिया। इस इवेंट में 260 से ज्यादा लोगों की भागीदारी देखने को मिली। इसमें टीपीएफ मेंबर्स और उनकी फैमिली भी शामिल रही।
इस मस्ती भरे इवेंट में पूरे दिनभर की एक्टिविटीज रही। जिसमें रॉकस्पोर्ट की टीम के जरिए सभी को गाइड किया गया और अलग-अलग कलर बैंड पहनाकर अलग-अलग टीम में टीपीएफ मेंबर्स को बांटकर कई एक्टिविटीज करवाई गई। इसके तहत एक फैमिली के मेंबर्स एक टीम में न होकर अलग-अलग टीम में रहे। इस इवेंट में टीपीएफ मेंबर्स और उनकी फैमिली के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की। रॉकस्पोर्ट में करवाई गई एक्टिविटीज टीपीएफ मेंबर्स को काफी पसंद भी आई।
एक्टिविटीज में जिप लाइनिंग, स्केटबोर्डिंग, आर्चरी, वॉल क्लाइमबिंग, कमांडो ब्रिड्ज, टायर मेस, टग-ऑफ-वॉर जैसी कई शानदार एक्टिविटीज रही। इसके साथ ही कई फन गेम्स भी रहे। जिसमें सभी टीम को पॉसिंग द बोटल गेम भी खिलाया गया। इस दौरान फ्यूचरा और फेमिना के भी काफी मेंबर्स शामिल हुए और उनका भी अलग से मीट एंड ग्रीड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों के लिए मैजिक शो भी इस दौरान हुआ और उनके लिए अलग से डेडिकेटेड किड्जेनिया का आयोजन हुआ। पिकनिक के आखिर में संगीत के साथ बोनफायर का आयोजन किया। जहां सभी बच्चों और बड़ों ने डांस किया। वॉरमैक्स की तरफ से गिफ्ट्स स्पॉन्सर किए गए थे। टीपीएफ, दिल्ली के वाइस प्रेजिडेंट श्री प्रभात खटेड़ जी इस पिकनिक के कन्वेनर थे। साथ ही श्री विकास मालू जी और श्री निलेश बैद जी को-कन्वेनर थे।
