Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : साउथ कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा दिनांक 31.01.2025, शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे चि० सिद्धार्थ बापना (पुत्र-श्री विनय बापना) संग सौ. का. अर्पिता अग्रवाल (पुत्री-देवकी नंदन अग्रवाल) कोलकाता प्रवासी का विवाह जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक एवं उपासक श्री महेंद्र दुगड़ एवं सह-संस्कारक श्री विनोद सुराणा ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ ITC Hotel, Bengal Suite Room कोलकाता में सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम के पश्चात संस्कारक द्वारा परिवार सहित आए हुए सभी मेहमानों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी एवं दोनों परिवारों को बधाई प्रेषित की तथा जैन संस्कार विधि से विवाह कराने के लिए साधुवाद दिया। कोषाध्यक्ष श्री अंकित दुगड़ ने संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। परिषद् परिवार की ओर से मंगल भावना यंत्र भेंट किया गया। इस मांगलिक कार्यक्रम में कार्यसमिति सदस्य श्री मोहित बेंगानी की विशेष उपस्थिति रही। परिषद के विकास हेतु परिवार की तरफ से अनुदान प्राप्त हुआ तदर्थ आभार।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स