Jain Terapanth News Official Website

जनरल हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन : हासन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक एवं आनन्द दास लैब-तीनों के संयुक्त रूप से जनरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया। कार्यक्रम की शुरुवात नमोकार मंत्र एवं रक्त परीक्षण से हुई। पच्चीस जनों ने अपना रक्त परीक्षण कराकर तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयंतीलाल कोठरी से परामर्श लिया। लगभग इक्यावन जनों ने इस हेल्थ चेकअप का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम में टीपीफ अध्यक्ष प्रकाश भंसाली ने सबका स्वागत किया। मंत्री प्रणव कोठरी ने सबका आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष मुकेश सुराणा, उपाध्यक्ष सुरेश तातेड़ एवं पूजा कोठरी, श्रेयांस सुराणा, विजय कोठरी, मलनाड अध्यक्ष महावीर भंसाली, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल तातेड, मंत्री विमल कोठरी, तेयुप अध्यक्ष नितेश सुराणा, मंत्री मनीष तातड, पूर्व अध्यक्ष गौरव गुलगुलिया, मांगीलाल आसोरिया, पारस तातेड सर्व समाज की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स