अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, जयपुर सी- स्कीम द्वारा संरक्षित स्कूलों में लाइब्रेरी के लिए 25 अलमारियां, लगभग 6000 पुस्तक, चार्ट पेपर, डिक्शनरी, नोटबुक का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश जी मीणा (जिला शिक्षा अधिकारी) रहे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय का.स. नीरू जी पुगलिया एवं पॉलिमेड डायरेक्टर श्रीमान जुगल किशोर जी बैद की विशेष उपस्थिति रही। जगदीश जी मीणा (जिला शिक्षा अधिकारी) अपने वक्तव्य में कहा कि जयपुर सी-स्कीम महिला मंडल द्वारा विद्यालय में किए जा रहे कार्यों से हजारों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। आपके मंडल द्वारा बच्चों के लिए जो सामग्री दी जाती है वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं एवं आपके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है।
अध्यक्ष प्रज्ञा जी सुराणा ने बताया कि इससे पूर्व में स्कूलों में फर्नीचर, कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, खेल-कूद के सामान, इंसीनेटर, वॉटर प्यूरीफायर, डस्टबिन इत्यादि अनेक सामान महिला मंडल द्वारा वितरण किए गए तथा समय-समय पर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मंडल द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मंडल की संरक्षिका मुकुलिका जी बैैद का विशेष सहयोग रहा।
