Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : पाली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, पाली ने 25- 26 जनवरी के लिए ’श्री उत्सव’ का आयोजन किया। 25 जनवरी सुबह 10ः00 बजे तेरापंथ भवन में इसका उद्घाटन जिला कलेक्टर श्रीमान एल.एन. मंत्री साहब द्वारा किया गया। इस ’श्री उत्सव’ में यूआईटी सेक्रेटरी डॉक्टर पूजा जी सक्सेना और अभातेममं कार्यकारिणी सदस्य विनीता जी बैंगानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस श्री उत्सव के उद्घाटन समारोह में श्री संघ सभा अध्यक्ष रमेश जी मरलेचा, महासभा सदस्य गौतम जी छाजेड़, सभा अध्यक्ष भुरचंदजी तातेड़, मंत्री प्रकाश जी कांकरिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विपिन जी बांठिया, मंत्री पीयूष जी चोपड़ा के साथ पूरी युवक परिषद की टीम थी। महिला मंडल अध्यक्ष सुषमा डागा, मंत्री सीमा मरलेचा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया। कन्या मंडल संयोजिका तृप्ति तातेड़, प्राची छाजेड़ ने तिलक लगाकर कलेक्टर साहब व पूजा जी का स्वागत किया।
महिला मंडल अध्यक्ष सुषमा जी व मंत्री सीमा मरलेचा ने अपनी टीम के साथ सभी मेहमानों का स्वागत और अभिवादन किया। श्री उत्सव मुख्य संयोजक बबीता जी सालेचा, दीपिका जी वेदमूथा और पूरी तेरापंथ महिला मंडल, पाली द्वारा लगाया गया। इस श्री उत्सव में जिला कलेक्टर ने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना ही चाहिए, जिससे वह स्वयं तो सशक्त हो और सशक्त समाज का निर्माण कर सके। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और यूआईटी सेक्रेटरी पूजा जी ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और उन्हें महिला मंडल द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की। इस श्री उत्सव में पाली और पाली से बाहर जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, दिल्ली कई जगह से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 80 स्टॉल लगी है। जिसमें खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े, सूट, साड़ियां, बच्चों के खिलौने और घर की बनी वस्तुएं की स्टाल शामिल है। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए खाने-पीने की स्टॉल और मनोरंजन के लिए गेम्स भी रखे गए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स