अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा जीटी मॉल के पास दिनांक 28 जनवरी, 2025 को कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ।
अध्यक्ष मंजू गादिया ने कैंसर जागरूकता अभियान के प्रारूप की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में रविंद्र फाउंडेशन के अध्यक्ष एच. रविंद्र, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जी मांडोत, टीपीएफ, साउथ जोन के अध्यक्ष विक्रम कोठारी, तेरापंथ सभा, विजयनगर के अध्यक्ष मंगल जी कोचर, तेयुप, विजयनगर के अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा मंत्री संजय जी भटेवरा, अणुव्रत समिति दक्षिणांचल के सहमंत्री राजेश जी चावत टीपीएफ वेस्ट के अध्यक्ष ललित बैंगाणी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रातः 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में एमएस रम्मैया हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर लक्ष्मी नारायण एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 250 महिलाओं के कैंसर संबंधित विभिन्न जांच की गई। जिसमें लगभग 35 महिलाओं की मेमो ग्राफी टेस्ट 30 महिलाओं का पेप्स मेर टेस्ट तथा लगभग 200 महिलाओं के स्क्रीनिंग एवं अन्य कैंसर संबंधी टेस्ट किए गए। मंडल द्वारा रोगियों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई जिसमें भेरुलाल जी, सुनील जी, भरत जी बाफना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
महिला मंडल, विजयनगर द्वारा डॉक्टरों की टीम का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार दिए गए। शिविर के सफल आयोजन में संयोजिका मेघना हिरण का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम में मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी बहनें उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में सहयोगी सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन मंत्री दीपिका गोखरू ने किया। काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
