Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन : विशाखापट्टनम

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस कार्यशाला तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला प्रारंभ करने से पहले विशाखापट्टनम तेयुप द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य सदस्य गणों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। तत्पश्चात विशाखापट्टनम कन्या मंडल ने केंद्र निर्देशित ‘विंटर कार्निवल’ का आयोजन विशाखापट्टनम महिला मंडल के तत्वावधान में किया। जिसका उद्घाटन तीन लेडिज डॉक्टर्स-डॉ. रेखा, डॉ. अर्चना, डॉ. नीरजा से करवाया गया।
लगभग प्रातः 10ः00 बजे कैंसर अवेयरनेस सेमिनार व टॉक शो प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। मंत्री मितु कोठारी ने पधारे हुए तीनों डॉक्टर-डॉ. रेखा, डॉ. अर्चना व डॉ. नीरजा, एवं सभा, तेयुप, टिपीएफ के पदाधिकारी व अन्य सभी सदस्यों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष सपना विनायिकिया ने सभी डॉक्टर्स का परिचय दिया व संरक्षिकाओं व अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।
डॉक्टर्स ने बताया कि महिलाओं में ज्यादातर दो कैंसर-सर्वाइकल और यूट्रस कैंसर ही पाए जाते हैं। हम अगर समय-समय पर अपने बॉडी पर ध्यान देते रहे और चेकअप करवाते रहे तो शुरुआत में ही उससे निजात पा सकते हैं। कैंसर का प्रमुख कारण है-मोटापा, हमें उसका ध्यान रखना चाहिए। नियमित एक्सरसाइज, संतुलित आहार आदि से काफी हद तक हम इस बीमारी से बच सकते हैं।
सहमंत्री ममता बांठिया ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सुंदर व व्यवस्थित संचालन प्रचार-प्रसार मंत्री दीपिका सुराणा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 50-60 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स