Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, कांटाबांजी द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर तथा फ्री मैडिकल कैंप का आयोजन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय तेरापंथ भवन में कांटाबांजी तेरापंथ महिला मंडल और कांटाबांजी प्रगति शाखा के मिलित प्रयास से Specialist Medical Fraternity द्वारा यह कैंप संपादित हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र तथा अतिथियों के स्वागत से हुआ। अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल, तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष संजय जैन, तेयुप अध्यक्ष विकास जैन, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बिमल जैन, अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की अध्यक्षा दीपा जी जैन की विशेष उपस्थिति रही। स्पेसिएलिस्ट डॉक्टर इस प्रकार रहे Dr Nishant Debta (MBBS,MD,Internal Medicine,specialists in Diabetes), Dr Shakti kumar Tripathi (MS Obstetrics & Gynaecology, FRM,FMIS, FICRS, Fertility 7 IVF Specialist), Dr Vipin shukla (B.P.T, M.H.A, M.P.T ,Neuro Consultant Physiotherapist), Dr Anoop Tigga(MS Orthopaedic, Trauma and Arthroscopic Surgeon) एक दिन के इस कैंप में 200 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद कैंसर जागरूकता पर आयोजित एक टॉक में बहुत विस्तार से कैंसर निवारक उपायों पर चर्चा की। स्त्री विशेषज्ञ श्री शक्ति कुमार त्रिपाठी सर ने कैंसर वेक्सिनेशन पर जोर दिया। उन्होंने कई प्रचलित मिथ और शंकाओं का समाधान दिया। उन्होंने कहा कि समय पर कैंसर पता चलने पर वह लाइलाज नहीं है। एम.डी. और डाईवेटीज विशेषज्ञ श्री निशांत देवता सर ने आहार की शुद्धता पर प्रकाश डाला। संतुलित आहार की व्याख्या की। डॉ. अनुप टिग्गा जी और डॉ. विपिन शुक्ला जी द्वारा आर्थाेपेडिक और फिजियोथैरेपी चिकित्सा की गई। कार्यक्रम में अलग-अलग सत्रों का संचालन ममता जैन, रितु जैन, आशा जैन, आरती मित्तल द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स