Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा स्कूल में लगाया स्मार्ट स्क्रीन : विजयनगर-बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत स्कूल को संरक्षण में लेने के सफलतम एक वर्ष की पूर्णता एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मालगला गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट स्क्रीन और म्यूजिकल बैंड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र साथ हुआ। अध्यक्ष मंजु जी गादिया ने कहा कि स्कूल के विकास एवं उन्नति के लिए महिला मंडल समय-समय पर सहयोग एवं वस्तुएं प्रदान करती रही है, स्कूल प्रबंधन उन वस्तुओं के रख-रखाव का ध्यान रखें।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स सभी ने मण्डल द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा विगत चार महीनों तक संस्कारबोघ के अंतर्गत बच्चों में सद्-संस्कारों के सिंचन हेतु विभिन्न विषयों पर स्कूल में आयोजित कार्यशालाओं के लिए महिला मंडल को सम्मानित किया। तेरापंथ महिला मंडल से मंत्री दीपिका जी गोखरू, उपाध्यक्ष सुमित्रा जी बरडिया, सहमंत्री ललिता जी डागा,
समृद्ध राष्ट्र योजना की संयोजिका महिमा जी पटावरी, मोनिका जी बांठिया सहित कार्यकारिणी सदस्य सुनीता जी पींचा एवं अर्चना जी मांडोत उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स