Jain Terapanth News Official Website

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा ‘राष्ट्र के उत्थान में अणुव्रत की सार्थकता’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अणुविभा की उपाध्यक्षा डॉ. कुसुम लुणिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री छत्तरसिंह चौरड़िया एवं आजीवन सदस्य डॉ. धनपत लुणिया उपस्थित थे। जिनका सम्मान समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत एवं अणुव्रत आचार संहिता के वाचन से हुआ। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री बजरंग बैद ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि अणुव्रत एक ऐसा मंच है, जिससे राष्ट्र का उत्थान हो सकता है। इसका पालन करने से जीवन में नैतिकता, प्रामाणिकता, संयम का विकास होने साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। डॉ. कुसुम लुणिया ने अणुविभा के आयामों की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति को सभी आयामों को क्रियान्वित करने की प्रेरणा दी।
इस प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके निर्णायक मंडल में श्रीमती सरिता सांख्ला एवं डॉ. सारिका दुगड़ थीं। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री कमलेश रांका, श्री निर्मल बैद एवं श्रीमती रंजना भंसाली थी। मंत्री श्री संजय चौरड़िया ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए अणुव्रत के सभी आयामों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती आस्था नाहटा, द्वितीय स्थान श्रीमती संगीता बैद एवं तृतीय स्थान श्री मनोज संचेती ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष श्री रायचंद पटावरी के साथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम आदि संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री निर्मल सामसुखा, श्री बजरंगलाल डोसी, श्री सुरेश मालू, श्री अजय भंसाली, श्रीमती रंजू बरड़िया, श्रीमती सरोज बरड़िया आदि का योगदान रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स