तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु, गांधीनगर के तत्वावधान में एटीडीसी राजाजीनगर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में GE VERSANA PREMIER R3 SCANNING मशीन और HORIBA YUMIZEN H500 OT CELL COUNTER MACHINE का उद्घाटन जैन संस्कार विधि किया गया। संस्कार विधि का संचालन संस्कारक श्री जितेंद्र घोषल, श्री अमित भंडारी एवं श्री आदित्य मांडोत ने निर्दिष्ट मंत्रों के उच्चारण के साथ किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा की अध्यक्षता में उद्घाटन के अवसर पर समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों और भामाशाहों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से हुई। इसके बाद परिषद भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा द्वारा विजय गीत प्रस्तुत किया गया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने अपने संबोधन में तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु के प्रयासों की भरसक सराहना की और सरगम कार्यक्रम करवाने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्य अतिथि और अभातेयुप परामर्शक युवा गौरव श्री विमल कटारिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और समाज के त्रिआयामी लक्ष्यों-सेवा, संस्कार एवं संगठन पर जोर देते हुए अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।
टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत मांडोत ने कहा टीपीएफ एवं तेयुप के सयुक्त तत्वावधान में पूरे भारत वर्ष की सभी शाखाओं में शिविरों का आयोजन कर सकते हैं। तेरापंथ सभा, बेंगलुरु गांधीनगर अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली और शाखा प्रभारी श्री अमित दक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कैनिंग मशीन का उद्घाटन श्री लाधुराम सुमेरमल डूंगरवाल परिवार (छोटी खाटू-बेंगलुरु) द्वारा किया गया एवं सेल काउंटर मशीन का उद्घाटन श्री कमलेश डूंगरवाल, मार्गदर्शन फाउंडेशन (सुजानगढ़-बेंगलुरु) द्वारा संपन्न हुआ।
नवीन मशीनों के लिए श्री रोशनलाल, दिनेश, राकेश, अरविंद पोखरणा (चितांबा-बेंगलुरु), श्री डालमचंद, सिद्धार्थ, दीपक, सुराणा (ईडवा-बेंगलुरु), श्री महावीरचंद, राजकुमार कोटेचा (बोरावड़-बेंगलुरु) और श्री हनुमानमल, संजय बैद परिवार (नोखा-बेंगलुरु) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में शामिल सभी भामाशाहों, प्रायोजकों और विशिष्ट अतिथियों का तेरापंथ युवक परिषद की ओर से हार्दिक सम्मान किया गया। सत्कार चौका की अनुदान राशि अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा को प्रदान की गई। तेयुप बुक रीडिंग रूम का उद्घाटन और संगठन यात्रा का आगाज भी उनके करकमलों द्वारा किया गया।
अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल ने स्वागत वक्तव्य और आभार प्रकट करते हुए कहा कि तेरापंथ युवक परिषद का उद्देश्य समाज को नई तकनीकी और संसाधनों से जोड़कर सेवा के नए आयाम स्थापित करना हैं। भविष्य में भी परिषद अभातेयुप के सभी लक्ष्यों को सम्पादित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आईपीपी एवं एटीडीसी संयोजक श्री रजत बैद ने नई मशीनों की विशेषताएँ और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मशीन के क्रय के लिए विशेष श्रम पूर्व अध्यक्ष श्री विनय बैद और श्री तरुण पटावरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिषद की प्रबंध मंडल और कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सफल संचालन और आभार परिषद् के मंत्री श्री राकेश चोरड़िया ने किया। परिषद् के सदस्यों की अथक मेहनत और समर्पण से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
