Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सौभाग्यवती डॉ. सोनिया सुपुत्री श्रीमती सुनीता-सुरेशकुमारजी डागा, कंटालिया निवासी, चेन्नई प्रवासी का शुभ विवाह चिरंजीवी श्री प्रज्वल सुपुत्र श्रीमती अमिता-श्रीपदमजी कवाड़ के साथ जैन संस्कार विधि द्वारा समायोजित हुआ। नमस्कार महामंत्र के सामुहिक समुच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जैन संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया, श्री स्वरूपचन्द दाँती, श्री मांगीलाल पितलिया, श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार करते हुए विधि-विधानपूर्वक संस्कार संपन्न करवाया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा, तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा, वर-वधू एवं परिजनों द्वारा मंगल भावना पत्र की स्थापना की गई।
अभातेयुप अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने जैन संस्कार विधि की पृष्ठभूमि को बताते हुए नवदंपत्ति को शुभकामनाएं संप्रेषित की। डागा और कवाड़ परिजन द्वारा सुंदर, सुव्यवस्थित जैन संस्कार विधि द्वारा विवाह संस्कार करवाने पर सभी संस्कारकों का साधुवाद किया। इस अवसर पर अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष श्री गौतमचंद डागा, अभातेयुप साथीगण, तेयुप चेन्नई पदाधिकारी, पूर्वाध्यक्ष, साथीगण, समस्त संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तित्व ने उपस्थित दर्ज करवाते हुए जैन संस्कार विधि की सराहना की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स