ब्यावर निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री पुखराजजी बडोला का 75वाँ जन्म दिवस एवं श्रीमती मधु-पुखराजजी बडोला की 53वीं वैवाहिक वर्षगाँठ होटल लीला पैलेस, चेन्नई में जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री स्वरूपचन्द दाँती, श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई। तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ बड़ोला परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा, जैन विश्व भारती अध्यक्ष सदस्य श्री अमरचन्द लूंकड, अमृतवाणी अध्यक्ष श्री ललित दुगड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री अशोक खतंग, संपूर्ण बडोला परिजनों और अन्य संघीय संथाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही। बडोला परिवार ने शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों, अभातेयुप एवं तेयुप चेन्नई का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया।
