जयपुर निवासी बांद्रा प्रवासी श्रीमती व श्री पूनमचंदजी गुजरानी के पुत्र श्री गौरव कुमारजी का दिनांक 15.01.2025 को शुभ मंगल बेला में जैन संस्कार विधि द्वारा नूतन गृह प्रवेश हुआ। सांताक्रुज से संस्कारक श्री मुकेश मादरेचा एवं श्री किरण परमार ने मंगल मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपादित हुआ।
पधारे हुए सभी परिजनों ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा की। मंगल भावना पत्रक भेंट, त्याग-प्रत्याख्यान व मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
