Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ समारोह का आयोजन : विजयनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 19.01.2025 को आमेट निवासी, बैंगलोर प्रवासी श्रीमान बंसीलाल जी, श्री पंकज जी, श्री वतन कुमार जी पीतलिया के नूतन प्रतिष्ठान स्वास्तिक ज्वैलर्स के शुभारम्भ का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करवाया गया। इस कार्यक्रम में विजयनगर से बसंत जी डागा एवं धीरज जी भादानी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम का आगाज सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र से किया गया। संस्कारक धीरज जी भादानी ने शुभकामना सम्प्रेषित की एवं पीतलिया परिवार को जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाने के लिये साधुवाद दिया। पीतलिया परिवार ने परिषद एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया एवं जैन संस्कार विधि की भूरी-भूरी प्रशंसा की। तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश जी गांधी ने पीतलिया परिवार के प्रति अपनी शुभकामना संप्रेषित की एवं संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। परिषद की ओर से पीतलिया परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। जैन संस्कारक विधि सह-संयोजक बसंत जी डागा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन संस्कारकों द्वारा मंगल पाठ से किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स