Jain Terapanth News Official Website

उड़ान-‘एक कदम सफलता की ओर’ कार्यशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार जनवरी माह का करणीय कार्य उड़ान-‘एक कदम सफलता की ओर’ का आयोजन बाली-बेलूड़ क्षेत्र में 21.1.2025 को किया गया। कार्यशाला की शुभ शुरुआत अध्यक्ष श्रीमती कनक डाकलिया ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक जाप के द्वारा करवाई। अजीत प्रभु स्तवन का संगान कर मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित केक मेकिंग प्रशिक्षिका सुश्री अमिता बैद मंडल के सदस्यों एवं कन्याओं का स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्रीमती कनक डाकलिया ने अपना स्वागत वक्तव्य दिया। बेकर सुश्री अमिता बैद बहनों को दो तरह की केक सिखलाई बहनों और कन्याओं ने प्रशिक्षण की क्लास में काफी रुचि दिखलाई एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुश्री अमीता बैद को अध्यक्ष, मंत्री एवं संगठन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। 25 बहनों और कन्याओं की सराहनीय उपस्थिति रही। मंत्री श्रीमती गुलाब बैद द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स