Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज के अंतर्गत वर्ष पर्यंत चलने वाले प्रकल्प कैंसर जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क सर्विक्स, ब्रेस्ट व ओरल कैंसर जाँच शिविर का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र से शिविर का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्ष श्रीमती अमराव देवी बोथरा ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया व अभियान की जानकारी दी। बी बरूवा कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. सामुन मेमी, डॉ. चाबेरी आचार्य व डोलू मोनी दास, मेपी व उनकी टीम का फुलाम गमछा से स्वागत किया गया। डॉक्टर ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि हमें समय-समय पर जांच करानी चाहिए, कैंसर जैसी महामारी बीमारी का ऐसा शिविर समय-समय पर लगाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।
इस शिविर में लगभग 50 महिलाओं की जांच हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती ममता दुगड़ ने किया। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती समता कुहाड़, श्रीमती शिखा बोथरा, श्रीमती विशाखा कुंडलिया व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती बेला बोथरा ने किया। सभी सदस्यों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा व मंडल की बहनों का योगदान व उपस्थिति सराहनीय रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स