तेरापंथ सभा अंतर्गत ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी बच्चों को दिनांक 19.1.25 को पिकनिक के लिए लांडोरखोरी वन उद्यान में ले गए। पिकनिक में ज्ञानार्थी बच्चों ने खूब आनंद लिया। मस्ती के साथ बच्चों ने गेम्स खेले। प्रशिक्षिका मोनिका छाजेड़, प्रेक्षा पिंचा, रौनक चोरड़िया, मैना छाजेड़ और दक्षता सांखला ने बच्चों को बहुत ही मजेदार गेम्स खिलाए। प्रशिक्षिका रुचि सेठिया, तारामणि सुराणा, स्नेहा मालू और कन्या मंडल की कन्याओं का भरपूर सहयोग मिला।
इस पिकनिक के लिए श्रीमती कमलादेवी पूनमचंदजी चोरड़िया, श्रीमती प्रेक्षा सुशीलजी पिंचा और एक गुप्त नाम इनसे आर्थिक सहयोग मिला। ज्ञानशाला परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रीमती मयूरी प्रदीप जी कोठारी की तरफ से बच्चों को केक दिया गया। सभा अध्यक्ष एवं ज्ञानशाला संयोजक, सभी प्रशिक्षिकाएं व श्रीमती राजकुमारी जी सुराणा की उपस्थिति में यह पिकनिक सफल रही।
