अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में जनवरी माह में बेकिंग व वैकल्पिक फ़ूड कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बहनों द्वारा सामूहिक प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा श्रीमती समता जी बैद ने सभी का स्वागत किया। श्रीमती पूर्णिमा संचेती ने बहुत ही सरल तरह से ब्राउनी व चॉक्लेट कुकीस बनाने सिखाये। श्रीमती पिंकी बैद ने बिना गैस के हैल्थी ड्राईफ्रूट के लड्डू व ड्राईफ्रूट मिल्क, मूस और हैल्थी फाकी बनानी सिखाई। सभी ने उत्साह से सीखा। मण्डल की और से दोनों बहनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार मंत्री श्रीमती सुचिता बोहरा ने किया।
