Jain Terapanth News Official Website

दो दिवसीय श्री उत्सव का आयोजन : लुणकरणसर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

लूणकरणसर तेरापंथ महिला मंडल ने 18-19 जनवरी दो दिवसीय श्री उत्सव कार्निवाल का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन 18 तारीख की सुबह 11ः00 बजे बीकानेर जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद जी बाफना लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम जी गोदारा और तेरापंथ सभा अध्यक्ष मालचंद जी नौलखा ने किया। श्री उत्सव में 24 स्टॉल लगी, जिसमें कई स्टॉल है। बीकानेर जिले से व कई स्टाल गंगानगर जिले से थी। महिला मंडल अध्यक्ष विजय श्री दुगड़ ने सभी अतिथियों को सोल साफा व मोमेंटो देकर स्वागत किया। मंत्री पुखराज बोथरा ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स