Jain Terapanth News Official Website

मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन : गांधीनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ बैंगलोर सेंट्रल ने 19 जनवरी, 2025 को 2024-25 कार्यकाल की अपनी पहली फेमिना मीट और ग्रीट का आयोजन गांधीनगर सभा भवन, बैंगलोर में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। सचिव वर्षा जैन ने स्वागत भाषण दिया। वर्षा जैन ने प्रतिभागियों को टीपीएफ उद्देश्य S.H.I.N.E के बारे में बताया। टीपीएफ दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विक्रम कोठारी ने टीपीएफ के संबंध में अपने संबोधन में फेमिना सदस्यों को प्रेरित किया। फेमिना विंग संयोजक डिंपल जैन ने वर्ष के फेमिना विंग उद्देश्यों के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया और फेमिना को अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रेक्षाध्यान अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक रेनू कोठारी ने प्रेक्षाध्यान के संबंध में परिचय दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को 15 मिनट तक ध्यान भी कराया। टीपीएफ, बेंगलुरु सेंट्रल के उपाध्यक्ष राहुल डागा और पीयूष डागा ने भी फेमिना मीट एंड ग्रीट में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। वक्ता श्रीमती सीमा जैन ने भक्तामर टैरो कार्ड रीडिंग के संबंध में विस्तार से बताया। सीमा जी ने विभिन्न टैरो कार्ड, क्रिस्टल हीलिंग, वॉटर चार्ज हीलिंग के बारे में चर्चा की। डिंपल जैन और तृप्ति सुराना नाबेरा ने प्रतिभागियों के साथ रोमांचक गतिविधियाँ और खेल किए, सभी ने खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में 30 सदस्यों ने भाग लिया। एंकरिंग आशा कुमारी ने की। वक्ता परिचय भाषण गीता जैन द्वारा दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन तृप्ति सुराणा नाबेरा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स