Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : राजराजेश्वरीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा दिनांक 19.01.2025 को श्रीमान सुनील रीना सुराणा की पौत्री श्री प्रवेश आकांक्षा सुराणा की पुत्री का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान में करवाया गया। संस्कारक श्री दिनेश मरोठी ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से विधि प्रारंभ करवाया। फिर पूर्ण विधि-विधान ने मंत्रोचारण कर उनका अर्थ बताते हुए बहुत ही सुंदर तरीके से नामकरण संस्कार को सम्पन कराया।
मंत्री श्री सुपार्श पटावरी ने सुराणा परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कन्या के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आपके घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उसे जैन संस्कार विधि से करवाए। परिषद की और से सुराणा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। अंत में संस्कार श्री दिनेश मरोठी ने सभी को मंगलपाठ सुनाया। कोषाध्यक्ष एवं जैन संस्कार विधि प्रभारी श्री गौतम नाहटा ने परिषद की तरफ से सुराणा परिवार का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स