Jain Terapanth News Official Website

शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन : उत्तरपाडा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

उत्तरपाडा क्षेत्र में शिशु संस्कार की परीक्षा का उद्घाटन दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 2ः00 बजे हुआ। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र और मंगल पाठ के स्मरण के साथ सभा के अध्यक्ष श्री निकेश सेठिया द्वारा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ परीक्षा पत्र को ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती मंजू कोठारी और प्रशिक्षिका श्रीमती शांति धारीवाल की उपस्थिति में खोला गया। सभी 10 ज्ञानार्थी विद्यार्थियों की दोनों प्रशिक्षिकाओं द्वारा क्रमांक अनुसार सजकता और पारदर्शिता द्वारा परीक्षा ली गई।
सभी ज्ञानार्थी विद्यार्थियों ने उत्साह और लगन से सभी प्रश्नों के योग्यता अनुसार उत्तर दिए। परीक्षा के दौरान ज्ञानशाला परिवार के आंचलिक समिति सदस्य श्रीमान संजय जी पारख निरीक्षण के लिए पधारे, सभाध्यक्ष श्री निकेश सेठिया और श्री जेठमल जी सेठिया द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अच्छे-अच्छे संकल्प के प्रति प्रेरित किया और परीक्षा की व्यवस्था की सार-संभाल की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स