दिनांक 12 जनवरी, 2025 को ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिशु संस्कार बोध की वार्षिक परीक्षा कोटा के तेरापंथ भवन पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा का समय दोपहर 2ः00 से 4ः00 तक निर्धारित था। तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी श्री धनश्री जी की पावन उपस्थित में प्रश्न पत्र खोले गए। परीक्षा आयोजन में प्रशिक्षकों और संयोजकों का श्रम सराहनीय रहा।
सभी ज्ञानार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया। जिसमें उनकी प्रतिभा और मेहनत स्पष्ट झलक रही थी। परीक्षा सानंद संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा और संस्कारों का संगम देखा गया।
