Jain Terapanth News Official Website

शिशु संस्कार बोध मौखिक परीक्षा का आयोजन : उत्तर हावड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की शिशु संस्कार बोध भाग 1 से भाग 5 तक की मौखिक परीक्षा दिनांक 12.01.2025, रविवार को दोपहर 2 बजे से सभा कार्यालय, सोहनदीप में उत्तर हावड़ा सभा द्वारा आयोजित की गई।
सर्वप्रथम नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण किया गया। तत्पश्चात केन्द्र द्वारा निर्धारित समय पर केन्द्र से आए प्रश्न पत्र को उत्तर हावड़ा सभा मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिंघी, केन्द्र की ओर से पधारी निरीक्षिका श्रीमती विनीता पुगलिया एवं श्रीमती ममता बैद, उत्तर हावड़ा ज्ञानशाला संयोजक श्री प्रदीप बैद, मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती मीना भटेरा की उपस्थिति में खोला गया। संयोजक श्री प्रदीप बैद के प्रश्न पत्र प्रशिक्षिकाओं में वितरण करने के पश्चात सभी बच्चों से मौखिक परीक्षा ली गई। उत्तर हावड़ा ज्ञानशाला के कुल 57 बच्चों (भाग-1 के 16 ज्ञानार्थी/भाग-2 के 24 ज्ञानार्थी/भाग-3 के 8 ज्ञानार्थी/भाग 4 के 5 ज्ञानार्थी/भाग-5 के 4 ज्ञानार्थी) ने मौखिक परीक्षा दी। प्रशिक्षिकाओं के श्रम एवं प्रेरणा, अभिभावकों की जागरूकता, बच्चों के उत्साह की वजह से इतनी अच्छी संख्या में ज्ञानार्थिओं ने परीक्षा दी। उत्तर हावड़ा सभा के सहमंत्री डॉ. अरिहंत सिंघी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता दुगड़ एवं मंत्री श्रीमती रेणु समदरिया एवं अच्छी संख्या में प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यालय प्रभारी श्री सुरेश डांगी ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स