Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नवीनीकृत ध्यान कक्ष ‘योगक्षेम’ का उद्घाटन समारोह : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अध्यात्म साधना केंद्र, दिल्ली में नवीनीकृत ध्यान कक्ष ‘योगक्षेम’ का उद्घाटन साध्वीश्री सुब्रताजी के सान्निध्य में पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद ने 12 जनवरी को किया। इस अवसर पर हुए मंचीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपति श्री कन्हैयालाल जैन ‘पटावरी’, पद्मश्री डॉ. एस.सी. मनचंदा, निर्माणकर्ता लाला शेरसिंह (हाँसी वाले) परिवार से श्री राजेश जैन, दिल्ली सभाध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, समाज भूषण श्री मांगीलालजी सेठिया सहित अनेक गणमान्य महानुभावों व समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने वक्तव्य में नवीनीकृत योगक्षेम की सराहना की, और योग-ध्यान की विशिष्ट भारतीय पद्धति की विश्व भर में हो रही स्वीकार्यता का उल्लेख किया। साध्वी श्री सुब्रताजी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान अतीत और अनागत से मुक्त होकर वर्तमान में जीना सिखाता है।
प्रबंध न्यासी श्री के.सी. जैन ने सभी का स्वागत करते हुए अध्यात्म साधना केंद्र में नियमित रूप से चल रहे प्रेक्षाध्यान शिविरों से जीवनशैली की अनियमितताओं के कारण हुए रोगों में लाभ के साथ, कैंसर, पार्किनसन्स आदि असाध्य रोगों में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बच्चों में ‘सुपर ब्रेन’ संतान के इच्छुक के लिए ‘दिव्य संतान’ आदि विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टर, अधिकारी, ज्ञानश्री व हेरिटेज स्कूल के बच्चे, उनके प्रिंसिपल आदि की उपस्थिति रही। दक्षिण दिल्ली महिला मंडल ने प्रेक्षा गीत और साध्वीद्वय कार्तिक प्रभाजी और चिंतन प्रभाजी ने प्रासंगिक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनिता जैन ने किया। मंचीय कार्यक्रम से पूर्व नवीनीकृत योगक्षेम भवन का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स