श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा दिनांक 12 जनवरी, 2025 को स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार ‘ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा’ का आयोजन किया गया। पेपर का लिफाफा सभाध्यक्ष श्रीमान कमलजी नाहटा द्वारा 1.45 पर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका प्रतिभा इंटोदिया द्वारा खुलवाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा एवं नि.मं. सदस्या सीमा बाबेल, तेयुप अध्यक्ष भूपेश खमेसरा, ज्ञा.नि.मं. के सभा के सदस्य श्रीमान सूर्यप्रकाशजी मेहता, नि.मं तेयुप के सदस्य अजीतजी छाजेड़ एवं ज्ञानशाला एरिया प्रभारी पुष्पा नांद्रेचा, आशा सुराणा, बसंतजी कंठालिया व्यवस्थापिका चंद्राजी खोखावत, उपासिका संगीताजी पोरवाल, प्रशिक्षिकाएं कविता बडाला, कांताजी सिंघवी, तारा कच्छारा, चंद्राजी पोखरणा, सुशीलाजी पोरवाल, मीना सिंघवी, मीना नांद्रेचा, मंजू फतावत, डिंपल सिंघवी, ममता पोरवाल, मंजूजी मेहता, सीमा मांडोत, टीना आच्छा, रुचिका मोटावत, सोनू बंब की उपस्थिति रही।
ज्ञानार्थियो के शिशु संस्कार भाग – 1 के 3 ग्रुप में 20, शिशु संस्कार भाग – 2 के तीन ग्रुप में 15, शिशु संस्कार भाग – 3 के 2 ग्रुप में 15, शिशु संस्कार भाग – 4 के 1 ग्रुप में 10, शिशु संस्कार भाग-5 के 1 ग्रुप में 6, कुल 10 ग्रुप में 22 प्रशिक्षिकाओं के सहयोग से 66 बच्चों की परीक्षा ली गई। जिसमें से एक ज्ञानार्थी ने कनाड़ा, 2 ज्ञानार्थी ने सूरत एवं एक ज्ञानार्थी ने कोटा से परीक्षा दी। सभी अभिभावकों, ज्ञानार्थियों एवं प्रशिक्षिकाओं के सहयोग से नियत समय के दौरान परीक्षा संपन्न हुई।
