तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, छत्रपति संभाजी नगर के तत्वावधान में ‘मीट एंड ग्रीट’ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख उपस्थिति टीपीएफ के नेशनल आर्बिट्रेटर श्री राजजी सिंघवी की थी। मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण से की गई। टीपीएफ, छत्रपति संभाजीनगर के अध्यक्ष डॉ. आनंद जी नाहर ने श्री राजजी सिंघवी का स्वागत किया। डॉ. आनंदजी नाहर ने छत्रपति संभाजी नगर टीपीएफ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप में दी। मुख्य वक्ता राजजी सिंघवी के साथ विविध विषयों पर चर्चा हुई, आपने हमें नेटवर्किंग कैसे बढ़ाना चाहिए, विविध कार्यक्रमों का आयोजन कैसे करना चाहिए, शिक्षा सहयोग, कैरियर काउंसलिंग आदि विषयों पर बहुत ही सुंदर तरीके से मार्गदर्शन दिया।
टीपीएफ की उपयोगिता समाज के लिए कैसे हो सकती है और हम भी कैसे टीपीएफ का उपयोग कर सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी आपने अनेक उदाहरणों के साथ समझाई। आपके आने से हमें बहुत अच्छे ढंग से पता चला की कैसे हम एक-दूसरे से और समाज से कनेक्ट हो सकते है। कोई भी संस्था अगर चलाना है तो फाइनेंशियल मैनेजमेंट होना जरूरी है फाइनेंस का मैनेजमेंट कैसे करें इसके भी अनेक उपाय आपने में हमें बताए। लगभग दो घंटे प्रोग्राम चला और राजजी सिंघवी ने अनेक विषयों पर विस्तृत रूप में जानकारी दी। नेशनल टीम का यह आयाम है मीट एंड ग्रीट बहुत ही सुंदर है, ऐसे आयामों की वजह से जो नेशनल मेंबर्स आते हैं, उनके आने से ऊर्जा का संचार हो जाता है और कार्यक्रमों का आयोजन समाज के लिए कैसे उपयोगी बन सकता है इसके अनेक सुझाव प्राप्त होते हैं। मंत्री सचिन जी जैन ने उपस्थित मुख्य वक्त राजजी सिंघवी और उपस्थित सभी का आभार ज्ञापन किया। इस मीट एंड ग्रीट के प्रोग्राम ट्रेजरार चेतनजी सुराणा, उपाध्यक्ष डॉ. हर्षलजी कोठारी, संरक्षक डॉ. विमलेशजी सेठिया और जॉइंट सेक्रेटरी निखिलजी मुथा की उपस्थिति थी।
