श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ट के तत्वावधान में भारत और विदेश में एक साथ आयोजित ज्ञानशाला की मौखिक परीक्षा रविवार को जलगांव स्थित अणुव्रत भवन परिसर में सम्पन्न हुई। पाठ्यक्रम शिशु संस्कार बोध भाग-1 से भाग-5 तक कुल 48 बालक-बालिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया। प्रश्न पत्र खोलने के लिए सभाध्यक्ष पवन सामसुखा, तेयुप अध्यक्ष पंकज सुराणा, ज्ञानशाला शेष महाराष्ट्र सह-संयोजिका विनीता समदरिया, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चौरडिया और ज्ञानशाला के बच्चों की परीक्षा लेने के लिए महिला मण्डल अध्यक्षा निर्मला छाजेड़, मुख्य प्रशिक्षिका रितु छाजेड, सह-संयोजिका (प्रथम) मोनिका छाजेड़, सह-संयोजिका (द्वितीय) रोनक चोरडिया, प्रशिक्षिका नम्रता सेठिया, मैना देवी छाजेड़, दक्षता सांखला, तारामणी सुराणा, प्रिया दुगड़, रुचि सेठिया, स्नेह मालू, प्रेक्षा पिंचा उपस्थित थे।
