Jain Terapanth News Official Website

सीपीएस कार्यशाला का आयोजन : श्रीडूंगरगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित आयाम कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग जिसका आयोजन श्रीडूंगरगढ़ तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया। सात दिवसीय इस कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने बहुत उत्साहित होकर भाग लिया। कार्यशाला के प्रथम 2 दिन प्रशिक्षक श्रीमान सुजल जी बोहरा, अगले 2 दिन श्रीमान गणेश जी बंब व अंतिम 3 दिन नेशनल ट्रेनर श्रीमती अनिला जी सेठिया ने बहुत ही सरल तरीके से मनोरंजन करते हुए इस कार्यशाला को 7 दिनों तक सभी प्रतिभागियों को मंच पर हिचकीचाहट दूर करते हुए बिना अटके सही तरीके से बोलना सिखाया।
इस कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन सातवें दिन 12 जनवरी, 2025 को किया गया। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री देवेंद्र जी के मंगल पाठ से हुई। इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित जी सेठिया ने की। दीक्षांत समारोह की शुरुआत सभी को जैन दुपट्टा पहनकर की गई। मुख्य अतिथि आरजेएस न्यायिक सेवा सुश्री महिमा दुगड़ ने बताया आज के युग में मंच संचालन के लिए बेझिझक होकर बोलना एक बहुत बड़ी कला है और हमारे समाज के बच्चे इसके लिए तैयार हुए हैं जिन्हें देखकर बहुत ही खुशी और सुखद अनुभव होता है कि आगे चलकर भविष्य में ये किसी भी कार्यक्षेत्र में हमेशा अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजसर ने बताया कि मैं बहुत ही आश्चर्यचकित हूं और इस कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को काफी सालों से जानता हूं केवल 7 दिनों में यह बच्चे इस कदर मंच पर प्रभावशाली तरीके से बोल रहे हैं मुझे विश्वास ही नहीं हो पा रहा है।
गरिमामयी उपस्थिती शाखा प्रभारी पीयूष जी लुनिया व मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती अनिला जी सेठिया ने अपने विचार रखें। राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित जी सेठिया ने श्रीडूंगरगढ़ तेयुप के सभी कार्यकर्ताओं, शाखा प्रभारी, प्रशिक्षक, प्रतिभागियों का स्वागत किया।
तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने इस कार्यशाला के बारे में बताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ तेयुप के लिए हमेशा यह गौरव की बात होगी की थली की प्रथम सीपीएस की शुरुआत यहीं से हुई और लगातार 2 साल तक चली। उससे भी अधिक गौरव की बात मेरे लिए है कि इन दो सालों में इस कार्यशाला का संपादन मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में हुआ। इस कार्यशाला का जीता जागता उदाहरण हमारे बीच जोनल ट्रेनर के रूप में श्रीमती अंबिका जी डागा हैं। मंत्री अमित जी बोथरा ने मंचासीन महानुभावों सहित सभी अर्थ सहयोगियों, कार्यशाला संयोजक प्रदीप जी पुगलिया, तेयुप के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, सदस्यों, तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत और विभिन्न संस्थाओं के स्कूलों के पदाधिकारी, प्रिंसिपल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स