प्रेक्षा कल्याण वर्ष के निमित्त में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशन में सूरत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कायोत्सर्ग कार्यशाला का आयोजन शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी, शासनश्री साध्वी श्री मधुबालाजी ठाणा-11 के सान्निध्य में आयोजन किया गया। साध्वी श्री वर्धमान जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अध्यक्ष श्रीमती चंदा जी भोगर ने सभी का स्वागत किया और कार्यशाला के विषय के बारे में बताया। साध्वी श्री वर्धमानश्री जी ने सुमधुर गीतीका के द्वारा मंगलाचरण किया और गीत के माध्यम से प्रेक्षाध्यान के महत्व को समझाया। साध्वी श्री मंजुलयशा जी ने संक्षिप्त में कायोत्सर्ग की जानकारी दी एवं बहुत ही सुंदर छोटा सा कायोत्सर्ग का प्रयोग भी करवाया। श्रीमती रेनु जी बैदने कायोत्सर्ग के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक स्वरूप बताते हुए तनाव से कैसे मुक्त रह सकते हैं, यह जानकारी दी। प्रेक्षा प्रशिक्षक श्रीमती श्वेता जी रामपुरिया ने प्रेक्षा फाउंडेशन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। साध्वी श्री वर्धमानश्री जी द्वारा संपूर्ण कायोत्सर्ग का सुंदर प्रयोग करवाया गया। आभार ज्ञापन वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री गौतमजी गादिया ने किया। इस कार्यशाला की संयोजिका परामर्शक प्रेक्षा ट्रेनर अल्काजी सांखला ने सुंदर संयोजन किया। गरिमामयी उपस्थित निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती मधुजी देरासरिया एवं पूर्वाध्यक्ष सरोज जी बांठिया की रही। सह-संयोजीका निल्पा परीख जी एवं सुषमा जी हीरावत और प्रेक्षा प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यशाला में लगभग 400 लोगों की उपस्थिति रही।
