Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तथा तेरापंथ महिला मंडल, गुवाहाटी के तत्वावधान में दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को दो दिवसीय श्री उत्सव-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’, पेन इंडिया एग्जिबिशन का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। नमस्कार महामंत्र, प्रेरणा गीत एवं लोगस्स पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष श्रीमती अमराव बोथरा ने अपने वक्तव्य से सभी का स्वागत करते हुए सभी स्टॉल धारकों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्रीमती बरनाली शर्मा (सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, असम सरकार) ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंडल द्वारा किए गए इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशेष अतिथि के रूप में मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा, महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुचित्रा छाजेड़, मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती कमला देवी दुधोड़िया, श्रीमती कमला देवी फुलफगर, श्रीमती शांति देवी दुधोड़िया, श्रीमती कमला देवी बरमेचा, श्रीमती जतनी देवी संचेती, श्रीमती रश्मि देवी श्रीमाल, श्रीमती मैना देवी चौरड़िया उपस्थित थे। साथ ही तेरापंथ महासभा के ट्रस्टी श्री प्रताप कोचर, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा, तेयुप अध्यक्ष श्री सतीश भादानी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री बजरंग बैद, मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर अध्यक्ष श्री हितेश चोपड़ा, कल्याण आश्रम गुवाहाटी नगर समिति अध्यक्ष श्री बाबूलाल श्रीमाल, श्री सुनील कठोतिया की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी महानुभावों का मंडल द्वारा सम्मान किया। सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व इस भव्य आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस प्रदर्शनी में कुल 51 स्टॉल लगे थे, जिसमें से 15 स्टॉल दिल्ली, कोलकाता, बंगाईगांव, धुबड़ी, फारबिसगंज, तेजपुर आदि क्षेत्र की बहनों ने लगाए थे। इस प्रदर्शनी के दोनों दिनों में अच्छी संख्या में बहनों की उपस्थित रही। स्टॉल धारकों व आगंतुकों के लिए प्रति 2 घंटे में लकी ड्रा भी रखा गया, जिसके विजेताओं को मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी स्टॉल धारकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं भविष्य में स्टॉल लगाने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती बबीता लुणावत, श्रीमती राजश्री दुगड़, श्रीमती मीनू दुधोड़िया, श्रीमती समता कुहाड़, श्रीमती सुनीता भुतोड़िया, श्रीमती सुनीता मालू, श्रीमती पूजा महनोत, श्रीमती पिंकी बैंगानी के साथ अन्य सदस्यों के अथक श्रम व प्रयास से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। मंत्री श्रीमती ममता दुगड़ ने तेरापंथी सभा, सभी संघीय संस्थाओं तथा सभी सदस्यों का उनके अमूल्य योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स