Jain Terapanth News Official Website

श्रीउत्सव का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल, इचलकरंजी द्वारा आयोजित ’श्री उत्सव’ 3-4 जनवरी को आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह तेरापंथ भवन में 3 जनवरी, 2025 को हुआ। इस समारोह के उद्घाटनकर्ता श्रीमान रमेशजी बालर, सभा अध्यक्ष श्रीमान अशोकजी बाफना अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती जयश्रीजी जोगड़, तेयुप अध्यक्ष अनिल जी छाजेड़, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शिल्पा जी बाफना, प्रायोजक एम.आर. जैन, सह-प्रायोजक महाप्राण फेब्रिक्स से हुआ।
श्री उत्सव का उद्घाटन नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ हुआ। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा जी बाफना ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। श्री उत्सव में सम्मिलित सभी जो स्टॉल के ऑनर्स थे उनका स्वागत किया। स्वागत वक्तव्य में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को मंडल के समस्त गतिविधि की जानकारी दी। कुल 38 स्टॉल्स लगे, जिसमें साड़ी, जूते, कॉस्मेटिक ज्वेलरी, घरेलू बने हुई चीजें आदि रखे हुए थे। इचलकरंजी के आसपास के क्षेत्र भी जैसे-जयसिंहपुर, कोल्हापुर, सांगली से भी स्टॉल आये थे।
इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती मीनाजी भंसाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिला खुद को सक्षम समझती है और कार्य भी वह करती है, आत्मनिर्भर बनना चाहती है। श्री उत्सव का जो आयोजन किया गया है वह उनका सफलता की ओर एक कदम है।
Twinning competition and fusion food competition का आयोजित किया था। सभी अतिथि, प्रायोजक, सहप्रायोजक का स्वागत महिला मंडल के द्वारा किया गया। ’श्री उत्सव’ की संयोजिका श्रीमती नीता छाजेड़, सह-संयोजिका श्रीमती सपना बालड़ रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्रीमती मीना जी भंसाली एवं आभार ज्ञापन श्रीमती सपना जी बालर ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स