Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कैंसर अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत फोयल पेपर और न्यूज पेपर का प्रयोग न करने का प्रचार-प्रसार का आगाज मध्य दिल्ली महिला मंडल ने भारत के सर्वाेच्च स्थल सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया से किया। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट में मध्य दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्ष दीपिका छल्लाणी, मंत्री सुमन बरड़िया एवं उनकी टीम सहमंत्री कांता जी बच्छावत, नीलू जी बेद और श्रीमती राजू देवी बोथरा की उपस्थिति रही। वहां उपस्थित बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव मेंबर श्री चंचल कुमार गांगुली, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट्स श्री सालविन जी राजा, श्री अंकुर प्रकाश जी, श्री निखिल जी जैन, श्री प्रतिवन जी, राज्यसभा के एमपी एंड श्री हरिश जी, हमारे ही संघ के माननीय एडवोकेट आन रिकॉर्ड श्री हरीश कुमार जी और श्री नवनीत जी तथा कोर्ट में उपस्थित अन्य काफी एडवोकेट को भी पोस्टर भेंट किया एवं इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
उपस्थित सभी एडवोकेट ने महिला मंडल के इस प्रयास की सराहना, प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आज के समय की सबसे बड़ी मांग है, और आप महिला मंडल इस कार्य को कर रहे हैं इसके लिए आप साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि कैंसर ने आजकल भयावह रूप ले रखा है और उसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के साथ-साथ अगर सब मिलकर काम करें तो उसे जल्दी ही रोका जा सकता है। कैंसर अवेयरनेस पोस्टर को सुप्रीम कोर्ट के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया। जिससे वहां आने वाले सभी लोगों को इसकी जानकारी मिलेगी, जो मध्य दिल्ली महिला मंडल के लिए हर्ष और गर्व की बात है जितने भी एडवोकेटों से हमने बात की सभी ने हमें आश्वासन दिया कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हमारे इस कार्य को पोस्ट करेंगी और हमारी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे सभी ने रिटन इटिनरी बहुत ध्यान से पढ़़ी।
मध्य दिल्ली महिला मंडल की प्रथम शुरुआत ’कैंसर अवेयरनेस कैंपेन जो 7 जनवरी, 2025 को सुप्रीम कोर्ट से शुरू की है इसे ऐसे ही आगे बढ़ते हुए अन्य वरिष्ठ लोगों से एवं लोकल वंडर्स को भी इसके बारे में जानकारी देंगे एवं जागरूक करेंगे और अखिल भारतीय महिला मंडल के इस समाजोपयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आभार श्री नवनीत जी दूगड़ और हरीश कुमार जी का उनका पूर्ण सहयोग मिला। कार्यक्रम में मण्डल की 5 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स