Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन समारोह : सूरतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 9.1.2025 बृहस्पतिवार को सुबह 9.15 बजे शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी व साध्वीश्री प्रज्ञावती जी का आध्यात्मिक मिलन तेरापंथ भवन, सूरतगढ में हुआ।
सभा के मीडिया प्रभारी भरत ऋषि रांका ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के मंगलाचरण के साथ हुई, तेयुप के सदस्यों ने भी अपने भाव गीतिका के माध्यम से रखें, सभा के मंत्री जयप्रकाश जैन, महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू रांका व मंत्री नेहा बैद ने आपने भाव रखें।
साध्वीश्री संकल्पश्री जी, साध्वीश्री कल्पमाला जी, साध्वीश्री रोहितयशा जी, साध्वीश्री कीर्तिप्रभा जी, साध्वीश्री मयंकयशा जी व साध्वीश्री प्रशांतयशा जी ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से अपने भाव रखें। साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि धर्मसंघ में दो साध्वी कैसे एक-दूसरे का अभिवंदन करती हैं। शासनश्री साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ने भी श्रावक समाज को सम्बोधित किया। मंच संचालन अमृत चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम मे काफी संख्या में श्रावक-श्राविका उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स