दिनांक 07 जनवरी, 2025 को सुबह 11ः00 बजे गंगाशहर निवासी, धुलाबारी (नेपाल) प्रवासी श्री जतनलालजी संपतदेवी सांड के पुत्र एवं पुत्रवधु अंकित-कोमल सांड के पुत्र रत्न प्राप्ति के उपरान्त नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से आयोजित किया गया। संस्कारकगण के रूप में संस्कारक श्रीमान मंजीत बैंगानी और संस्कारक श्रीमान प्रकाश बोथरा ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से श्रीमान अंकित-कोमल सांड के पुत्र के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम सानन्द संपादित करवाया।
पारिवारिकजनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई गई। सांड परिवार के सदस्यों एवं आगंतुक मेहमानों ने स्वेच्छा अनुसार त्याग-प्रत्याख्यान का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया।
