Jain Terapanth News Official Website

वृहद रक्तदान शिविकर का आयोजन : कटक

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, कटक ने उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी समेलन के साथ मिलकर एक ’वृहद ब्लड डोनेशन कैंप’ का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही, कटक में दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को सुबह 9ः00 से 2ः00 बजे तक आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी समेलन और कटक सेंट्रल रेड क्रॉस सोसाइटी’ के साथ मिलकर आज का आयोजन बहुत ही सफल रहा जिसमें कुल 100 यूनिट ब्लड संग्रह हुए।
जो भी भाई-बहन इस कैंप में ब्लड डोनेट करने आए सभी रक्तदान दाताओं का परिषद के अध्यक्ष विकास नौलखा ने आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में भवन समिति, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों की भी उपस्थित रही। सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए बहुत ही उपयोगी बताया।
इस कार्य को संपादित करने में परिषद के रक्त संयोजक अरिहंत चौरडिया, उपाध्यक्ष शशि चौरडिया, मंत्री चिराग सिंघी, कोषाध्यक्ष विकास चोरड़िया, संगठन मंत्री पवन सिंघी, श्री मनीष सेठिया, नरेश सिंघी, कमल बेद, आलोक सेठिया, प्रतीक सिंघी और भैरव लाल दुगड़ का विशेष अथक परिश्रम लगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से किशोर मंडल प्रभारी हर्ष चोपड़ा, संयोजक वैभव सेठिया, सह-संयोजक रचित सिंघी एवं पूरी किशोर मंडल की टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सेंट्रल रेड क्रॉस के सभी सदस्यों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया और आभार ज्ञापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स