Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : बल्लारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, बल्लारी ने ‘श्री उत्सव’ का आयोजन कोट्टूर स्वामी मठ, बल्लारी फंक्शन हॉल में दिनांक 5 जनवरी, 2025 को आयोजन किया।
जिसका शुभारंभ नवकार मंत्र व प्रेरणा गीत से हुआ। एडवोकेट इंदु जी शेखर, स्थानकवाशी महिला मंडल के अध्यक्षा उर्मिला जी भूरट, मंदिर मार्गी महिला मंडल की अध्यक्षा शशी जी जैन और तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा प्रवीणा जी लूणावत और सभी मण्डल सदस्यों की उपस्थिति में रिब्बन कट करके कार्यक्रम को शुरू किया। इसमें तरह-तरह के कपड़े, ऊनी कपड़े, ज्वेलरी, खिलोने, खाने-पीने के काउंटर, अनेक गेमस काउंटर लगाए गए।
प्रोग्राम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष हरीश जी खिवेसरा और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। युवक परिषद की पूरी टीम का अच्छा सहयोग रहा। सभी मंडल सदस्यों ने भी पूरे दिन अपनी ड्यूटी देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिन्होंने स्टॉल लगाया उनका भी रेस्पॉन्स अच्छा रहा और सभी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आप हर छह महीने में करे। सभी ने खरीददारी, मनोरंजन के साथ-साथ खाने-पीने का भी लुत्फ उठाया। सभी ने बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम की जानकारी महिला मंडल मंत्री डिम्पल कोठारी ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स