Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा 530 जरूरतमंदों को कंबल और स्वेटर वितरित किए गए : भिवानी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म द्वारा प्रेक्षा विहार में साध्वीश्री संगीतश्री जी के सान्निध्य में कंबल एवं वस्त्रों का वितरण किया गया। साध्वीश्री संगीतश्री जी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का कार्य है, उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में सचेत किया और सभी को आजीवन नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि अणुव्रत अनुशासता आचार्य श्री महाश्रमण जी भी नशा मुक्ति पर विशेष जोर देते हैं। नशा व्यक्ति के घर-परिवार को बर्बाद कर देता है। टीपीएफ के अध्यक्ष अशोक जैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कहा कि शहर के गणमान्य लोगों द्वारा सौजन्य प्रदान करके जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। संस्था के संरक्षक सुरेंद्र जैन अधिवक्ता ने नशा मुक्ति के बारे में प्रभावशाली वक्तव्य दिया और कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सौजन्य पर दाताओं के नाम का उल्लेख किया। गौरतलब होगा की टीपीएफ द्वारा शहर की झुग्गी-झोंपड़ी वालों को बुलाकर लगभग 530 के करीब कंबल व स्वेटर भेंट किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीवृंद द्वारा टीपीएफ गीत से किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल, अनिल सिंगला, श्री भगवान वशिष्ठ ने भी नशा मुक्ति पर वक्तव्य दिया। इस अवसर पर बाबा जगन्नाथ जी, देवेंद्र जैन, शिव कुमार गुप्ता, सुभाष जैन, विकास जैन, अभिषेक जैन, अनुज जैन, बाबूराम गोयल, विजय गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, बजरंगलाल जैन, लक्ष्मण अग्रवाल, सुभाष जांगड़ा अमनदीप, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सनमती जैन, राकेश मोहन जैन, महेंद्र जैन, सारिका जैन, बलजीत कौर, नरेश आहूजा, संदीप जैन, विक्की जैन, रजनी मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स