अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, लिंबायत द्वारा नववर्ष के प्रथम रविवार दिनांक 05.01.2025 को प्रातः 9ः00 बजे सामायिक फेस्टिवल के रूप में तेरापंथ भवन, लिंबायत में मनाया गया। अभिनव सामयिक ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीतजी बाफना, श्रीमती सीमाजी मेहता एवं महिला मंडल सदस्य श्रीमती स्वेताजी भलावत द्वारा करवाई गई। अभिनव सामायिक के अंतर्गत निर्धारित त्रिपदी वंदना, जप, ध्यान, स्वाध्याय के प्रयोग कराएं।
अभिनव सामयिक कार्यकम में सभा अध्यक्ष श्री लालचंदजी चोरड़िया, मंत्री श्री लक्ष्मीलालजी गोखरू, परिषद अध्यक्ष श्री धीरजजी भलावत, महिला मंडल मंत्री श्रीमती आरतीजी गोखरू, तेयुप लिंबायत के सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन परिषद मंत्री श्री जयेशजी बाफना द्वारा किया गया।
