दिनांक 06.01.2025 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला की शुरुआत तेयुप साथियों के मंगलाचरण विजय गीत के संगान हुई। अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने कार्यशाला के ट्रेनर सुजल जी बोहरा, श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम सीपीएस जोनल ट्रेनर अंबिका जी डागा एवं सभी कार्यशाला संभागियों का स्वागत किया।
उपाध्यक्ष दीपक जी छाजेड़, मंत्री अमित जी बोथरा ने जैन दुपट्टा से कार्यशाला के ट्रेनर सुजल जी बोहरा का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया ने किया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
